तरुण चौबे @ सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय थाने पर तैनात आरक्षी प्रफुल्ल यादव को पुलिस विभाग में सराहनीय योगदान देने के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा चिन्ह (रजक) से सम्मानित किया गया। आरक्षी का यह सम्मान जब वह चंदौली जिले में तैनात थे उस समय के सराहनीय कार्यों के दृष्टिगत दिया गया। आरक्षी प्रफुल्ल इस समय जौनपुर के सुजानगंज थाने में तैनात हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडेय ने आरक्षी को बधाई दिये।
0 Comments