जौनपुर। अखिल भारतीय तेली महासभा ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध की जा रही अभद्र और जातिसूचक टिप्पणियों पर कड़ा रोष प्रकट किया। इस संबंध में महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की मांग किया।
ज्ञापन सौंपते हुए संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक यशवन्त गुप्त ने कहा कि प्रधानमंत्री का पद किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के गौरव का प्रतीक है। कुछ असामाजिक तत्व यूजीसी कानूनों की आड़ लेकर सोशल मीडिया (फेसबुक, यूट्यूब, एक्स और व्हाट्सएप) पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध अमर्यादित और जातिगत प्रहार कर रहे हैं। यह न केवल प्रधानमंत्री पद की गरिमा का उल्लंघन है, बल्कि संपूर्ण पिछड़ा वर्ग और लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान भी है।महासभा ने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि संबंधित मंत्रालयों के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को निर्देशित किया जाए कि वे ऐसी आपत्तिजनक और विद्वेषपूर्ण सामग्री को तत्काल हटाएं। जातिगत अपशब्दों का प्रयोग करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आईटी एक्ट तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यदि समाज में वैमनस्य फैलाने वाली ऐसी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाई गई तो संगठन लोकतांत्रिक तरीके से आन्दोलन को बाध्य होगा। जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष विनोद साहू, सुरेश गुप्ता, मनोज साहू, आदित्य नारायण समेत संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments