Jaunpur : ​बदमाशों ने स्कूल के गेट पर की फायरिंग

डा. संजय यादव @ बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भलुआहीं स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के मुख्य गेट पर अज्ञात बदमाशों ने बीती रात लगभग 10 बजे फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनकर स्कूल परिसर सहित आस—पास के इलाके में दहशत फैल गयी। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फायरिंग की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन सतर्क हो गया। विद्यालय के निदेशक थॉमस जोसेफ ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आस—पास के क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जाँच भी शुरू कर दी है। स्कूल से जुड़े लोगों के अनुसार अचानक हुई इस गोलीबारी से कुछ देर के लिए भय का माहौल बन गया था। हालांकि किसी के घायल न होने और पुलिस के त्वरित नियंत्रण से लोगों ने राहत की सांस ली। स्कूल प्रबंधन ने बच्चो और अभिभावकों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments