जौनपुर। 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों और आम जनमानस को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से शपथ का वाचन किया। शपथ –"हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।" दिलाई गई। जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीता सहित राजस्व और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 Comments