Jaunpur : सैकड़ों जरूरतमन्दों को समाजसेवी अमृत लाल पटेल ने बांटी कम्बल

नेवढ़िया, जौनपुर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए नेवढ़िया ग्रामसभा क्षेत्र में एक सराहनीय सामाजिक पहल के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ। ग्रामसभा पिपरिया के समाजसेवी अमृत लाल पटेल के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब, असहाय एवं जरूरतमन्दों में कंबल वितरण किया गया। यह आयोजन नेवढ़िया स्थित मां शीतला मैरिज लॉन में हुआ जहां सुबह से ही जरूरतमंदों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली।
कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में असहाय, वृद्ध, महिलाएं एवं गरीब परिवारों को राहत प्रदान करना था। इस मौके पर समाजसेवी अमृत लाल पटेल ने बताया कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना ही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है। ठंड के इस मौसम में कंबल जैसे छोटे सहयोग से भी किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सकती है, यही सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments