Jaunpur : ​जौनपुर के होनहारों ने छत्तीसगढ़ में जीते 8 मेडल

जौनपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन खेलो ताइक्वांडो यूथ फेडरेशन द्वारा किया गया जहां 11 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप में जौनपुर के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बल पर उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान जीता। कोच संजीव साहू अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने बताया कि यह चैंपियनशिप 29, 30 एवं 31 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित थी। जौनपुर के 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें सभी ने शानदार प्रदर्शन के बल पर साथ गोल्ड मेडल जीता। साथ ही एक खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाड़ियों में अयोध्या सिंह, गगन कनौजिया, अनोखी कनौजिया, खुशी सोनी, गणेश कनौजिया, अंजली सोनी, शिवम कनौजिया रहे तथा सिल्वर मेडल प्राप्त खिलाड़ी कार्तिक मौर्या रहे। पदक जीतकर गृह जनपद वापसी पर भंडारी रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों के परिजनों के अलावा व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल व महासचिव अनवारूल हक के नेतृत्व में तमाम लोगों ने खिलाड़ियों ने माला—फूल से जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मैनेजर शुभम गुप्ता, व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल, अनवारूल हक, रोहित बैंकर, अमित निगम, दुर्गेश दुबे, शकील अहमद, बबलू मोदनवाल, अंजुम सिद्दीकी आदि प्रमुख रहे।

Post a Comment

0 Comments