Jaunpur : जौनपुर में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जौनपुर। 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस रविवार को पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम टी0डी0 इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र सहित राजनीतिक दल के पदाधिकारियों आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ देकर तथा मतदाता जागरुकता स्टीकर लगाकर व कैप पहनाकर स्वागत किया।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानन्द झा ने आये लोगों का स्वागत करते हुये राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को विस्तार से बताया। टीडी इन्टर कालेज व जनककुमारी इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया तथा उनके उद्बोधन को सुना गया। वृद्ध मतदाताओं को माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम पहनाकर व कैप लगाकर सम्मानित किया गया। साथ ही 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नये बने मतदाताओं को वोटर कार्ड प्रदान किया गया।
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ सदर विधानसभा से सुमन देवी, पुष्पा देवी, सीमा साहू, जफराबाद विधानसभा से बीएलओ मंजू विश्वकर्मा, रेनू चौबे, गायत्री देवी, सुपरवाइजर जफराबाद से अमरजीत सिंह, राहुल मिश्रा, आशाराम, सदर से मानस उपाध्याय, आलोक मिश्रा, संजय श्रीवास्तव  प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।
इसके पहले तमाम कालेजों के छात्र-छात्राएं अपने कालेज से मतदाता जागरूकता रैली लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहाँ थीम माई इंडिया, माई वोट, मै भारत हूं विषय पर-रंगोली, मेंहदी, पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई। अतिथियों ने छात्र—छात्राओं द्वारा बनाये गये रंगोली, पोस्टर, स्लोगन व मेहंदी का अवलोकन किया। सराहना करते हुये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज ही के दिन इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया की स्थापना हुई थी। इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया द्वारा निष्पक्ष रूप से पूरे भारत में निर्वाचन का कार्य किया जाता है। सभी मतदाता चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, विशेषकर युवा व महिला मतदाताओं को निर्वाचन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील भी किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों, छात्र/छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों सहित उपस्थित समस्त लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई। आभार प्रधानाचार्य डा0 एस.पी. सिंह ने व्यक्त किया। संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सै0 मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी, प्रतिनिधि, सीआरओ अजय अम्बष्ट, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी अजय उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी लाल बहादुर, शिव कुमार, महमूद अली, सेवानिवृत्त सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, सह जिला विधालय निरीक्षक राजेश कुमार, विवेक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments