Jaunpur : ​बाइक से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान हुई मौत

डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के कटघर गांव के पास गुरुवार शाम लगभग 80 वर्षीय वृद्ध बाइक से घायल हो गया था। उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई।जिसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी जगन (75)पुत्र बालू गुरुवार शाम रामनगर बाजार से पैदल घर आ रहे थे, उसी दौरान अपाचे बाइक सवार एक युवक ने उन्हें टक्कर मार दिया। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से भागने में सफल रहा, घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों द्वारा घायल को शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। शुक्रवार रात हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इधर पुलिस मृतक के बेटे अजय कुमार की तहरीर पर बाइक चालक स्थानीय कटघर निवासी सूरज पुत्र मुन्ना लाल के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 106(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments