डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मारपीट व गाली-गलौज की घटनाओं में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार गैरवाह गांव में बिजली विभाग के शिविर के दौरान जूनियर इंजीनियर शंकर पटेल के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की व बंधक बनाने का मामला सामने आया। मामले में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के उपरांत आरोपी ग्राम प्रधान विजय सिंह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में शुक्रवार शाम अढ़नपुर गांव के ग्राम प्रधान मनोज प्रजापति और उनकी पत्नी सुनीता के साथ मारपीट के आरोप में विपिन सिंह पुत्र इंदल व विनय पुत्र रामधारी तिवारी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। मामले में पुलिस ने तीनों के विरुद्ध शांति भंग की धाराओं में भी कार्रवाई की है।
0 Comments