चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शाहगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस टीम ने शांति भंग की आशंका के चलते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर की गई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अमरचंद पुत्र स्व. रामनयन निवासी सुरिस (खुटहन रोड), थाना शाहगंज है। आरोपी को धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह व उपनिरीक्षक सुभाष गिरी पुलिस टीम के साथ शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
0 Comments