जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में कराए गए वृक्षारोपण, जीवितता प्रतिशत रिपोर्ट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन, अपशिष्ट ई-वेस्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने विस्तृत समीक्षा करते हुए वृक्षारोपण के पश्चात जियो टैगिंग, सुनियोजित ढंग से अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, डीएफओ प्रोमिला सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments