विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। थानागद्दी क्षेत्र के धर्मशाला में मंगलवार को सामाजिक सेवा एवं जनकल्याण की दिशा में कार्यरत आस्था महिला एवं बाल विकास संस्था की प्रोजेक्ट "मेरी मुस्कान" के तहत निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ डॉ संदीप पांडेय ने फीता काटकर किया।शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना तथा नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस दौरान शिविर में 120 मरीज पहुंच अपना नेत्र परीक्षण कराया।
वाराणसी के मारवाड़ी अस्पताल के भूतपूर्व चिकित्सक नेत्र विशेषज्ञ डॉ मनोहर सिंह ने शिविर में पहुंचे सैकड़ों लोगों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर आवश्यक परामर्श देते हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल में कराने की बात को कही। केराकत सामुदायिक स्वस्थ केंद्र की टीम से डॉ संदीप पांडेय, चीफ फार्मासिस्ट ज्ञानचंद, स्टाफ नर्स गीता यादव, लैब टेक्नीशियन अजीत यादव ने सामान्य रोगों की जाँच, रक्तचाप एवं शुगर परीक्षण तथा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान कर ज़रूरतमंदों को निःशुल्क दवाइ वितरित किया।संस्था की शीला ने किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया तो सविता ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन समाज के कमजोर वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का एक प्रयास है। यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर वंदना, खुशी, दीप नारायण, नीरज, अनीता, ललिता, सरिता सहित तमाम लोग मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुये भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने का संकल्प लिया।
0 Comments