शुभांशू जायसवाल/विकास यादव @ बक्शा, जौनपुर। परम पूज्य श्री चरण के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान वाराणसी की जौनपुर शाखा द्वारा मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सद्दूपुर बक्सा में मोतियाबिन्द आपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए नेत्र शिविर लगाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम परमपूज्य पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम रामजी के छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुये आरती पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविर में लगभग 100 मरीजों का पंजीयन, आई ड्रॉप सहित दवा दिया गया। लेंस प्रत्यारोपण एवं आपरेशन के लिए 25 मरीज का चयन किया गया जिन्हें बस द्वारा आरजे शंकरा नेत्रालय रिंग रोड हरहुआ वाराणसी के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर व्यवस्थापक राय साहब सिंह, सुनील सिंह, अंबिका प्रसाद सिंह, राजेंद्र मिश्रा, संयुक्त मंत्री विशाल सिंह, दिवाकर मिश्रा, रणजीत सिंह, अवधेश तिवारी, आनंद सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सच्चिदानंद सिंह, संयुक्त मंत्री विशाल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि गुलाब चंद यादव का योगदान रहा। लालचंद मौर्य ने प्रचार—प्रसार में विशेष योगदान दिया। अंत में आभार ज्ञापन व्यवस्थापक राय साहब सिंह ने किया।
0 Comments