Jaunpur News : लायंस क्लब व शंकरा आई हास्पिटल का नि:शुल्क नेत्र आपरेशन 16 को

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन और आरजे शंकरा आई हास्पिटल वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच मोतियाबिंद आपरेशन व लेन्स प्रत्यारोपण शिविर 16 दिसम्बर को तय है। संस्थाध्यक्ष सीए राजेशराज गुप्ता ने बताया कि अन्धत्व निवारण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन लेन्स प्रत्यारोपण शिविर 16 दिसम्बर को लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर निकट कुत्तूपुर तिराहा पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित है। शिविर में आंखों की जांच की जायेगी और मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर उनकी आंखों का आपरेशन कराया जायेगा। मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण का कार्य आर.जे. शंकरा आई हास्पिटल वाराणसी में होगा। मरीज़ तैयारी के साथ आयें। उसी दिन हास्पिटल के साधन से वाराणसी ले जाया जायेगा। आपरेशन के बाद तीसरे दिन मरीज़ को कैंप स्थल पर छोड़ दिया जायेगा, इसलिए जरुरतमंद इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। अपने आधार की फोटो कॉपी साथ में लायें। आंख आपरेशन लेन्स प्रत्यारोपण एवं दवा किसी भी चीज का कोई भी पैसा नहीं लगेगा।

Post a Comment

0 Comments