जौनपुर। नगर के शास्त्री पुल पर चाइनीज मांझा की चपेट में आने से एक अध्यापक की गला कटने से मौत हो गयी। इस घटना से पूरा जनपद दहल उठा। चाइनीज मांझा की इस घटना की जानकारी होते ही सदर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा गम्भीर हो गये उन्होंने तत्काल अपने प्रतिनिधि मनोज मौर्या से नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार से वार्ता करके शास्त्री पुल तथा सद्भावना पुल के ऊपर लोहे का तार लगाने को कहा, ताकि भविष्य में पुल के ऊपर किसी भी व्यक्ति को चाइनीज मांझा के चलते कोई घटना नहीं हो सके। इस पुल से आने-जाने वालों को राहत मिल सके।
सांसद जी के आदेश पर उनके प्रतिनिधि श्री मौर्य ने बताया कि इस दौरान जनपद के उच्चाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे जनपद में जहां भी चाइनीज मांझा बेचे जा रहे हैं, उन सभी दुकानदारों को चिन्हित करते हुये कार्यवाही करने का निर्देश दिया, ताकि जनपद में किसी और व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना ना हो सके। साथ ही प्रतिनिधि श्री मौर्य ने अपनी देख—रेख में दोनों पुल पर तार लगवाया। साथ ही लोगों से अपील किया कि जानलेवा मांझा न प्रयोग किया जाय और न ही किसी को करने दिया जाय।
सांसद जी के आदेश पर उनके प्रतिनिधि श्री मौर्य ने बताया कि इस दौरान जनपद के उच्चाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे जनपद में जहां भी चाइनीज मांझा बेचे जा रहे हैं, उन सभी दुकानदारों को चिन्हित करते हुये कार्यवाही करने का निर्देश दिया, ताकि जनपद में किसी और व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना ना हो सके। साथ ही प्रतिनिधि श्री मौर्य ने अपनी देख—रेख में दोनों पुल पर तार लगवाया। साथ ही लोगों से अपील किया कि जानलेवा मांझा न प्रयोग किया जाय और न ही किसी को करने दिया जाय।
0 Comments