राजेश पाल @ धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती अपने घर से लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने थाने पर पहुचकर तहरीर दिया। बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर अवगत कराया कि बीते 8 दिसम्बर को तड़के सुबह उसकी 20 वर्षीय भतीजी बिना किसी को कुछ बताये अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने दो दिन तक युवती की काफी खोजबीन की लेकिन फिर भी युवती का कुछ पता नही चला। परिजनों ने युवती के साथ कोई अप्रिय घटना न हो इसका भय बना हुआ है। थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने पूछे जाने पर बताया कि युवती के चाचा के तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जायेगा।
0 Comments