Jaunpur News : ​जफराबाद पुलिस ने किया खुलासा, डी-गैंग का लीडर सहित दो सदस्य गिरफ्तार

जफराबाद, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जफराबाद थाने की पुलिस ने एक सक्रिय आपराधिक गैंग पर बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को थाना जफराबाद पुलिस टीम ने डी-गैंग के लीडर सहित दो सदस्यों को गिरफ्तार कर  मोटरसाइकिल सहित अन्य सामग्री बरामद किया।
इस कार्यवाही का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता के पर्यवेक्षण में किया गया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में उ0नि0 राधेश्याम सिंह और उनकी टीम संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तभी मिली सूचना पर दोनों आरोपियों को धर-दबोचा।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने जनपद में हाल ही में घटित कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए दबिश जारी है। जौनपुर पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसे अभियान भविष्य में भी लगातार चलाए जाते रहेंगे, ताकि जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Post a Comment

0 Comments