Jaunpur News : राजस्थान में आयोजित जौनपुर के पुरूष/महिला खिलाड़ियों ने लहराया परचम

जौनपुर। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2025 के हॉकी प्रतियोगिता में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की हॉकी पुरुष टीम ने रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल को 3-1 से पराजित कर दिया। इसके साथ ही जौनपुर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर ली। उक्त अवसर पर टीम कोच इंद्रदेव, टीम प्रबंधक अलका सिंह, डॉ राजेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान—2025 पर सवाई मान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम जयपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की महिला हॉकी टीम ने मैसूर यूनिवर्सिटी को 3-2 से पराजित करके अगले दौर में प्रवेश कर लिया। विजय प्राप्त करने के बाद विश्वविद्यालय की टीम के खिलाड़ी के साथ टीम कोच  इंद्रदेव, टीम प्रबंधक डॉ राजेश सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments