Jaunpur News : ​शाहगंज में पहली बार दिन में हुआ धनुष यज्ञ एवं सीता स्वयंवर

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की ऐतिहासिक श्रीराम लीला समिति के तत्वावधान में अगहन माह की धनुष यज्ञ की रामलीला मंचन में वृंदावन के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ के उपरांत सीता स्वयंवर का मंचन प्रस्तुत किया गया। आनन्दमयी मंचन से भक्तजन मंत्र—मुग्ध हो उठे।
जहां अयोध्या धाम में आस्था का ध्वज धर्म ध्वजा लहरा रहा था, वहीं नगर के गांधी नगर कलक्टरगंज स्थित रामलीला मंच पर सीता स्वयंवर का आयोजन हुआ। मंच पर वृंदावन से आए आदर्श रासेश्वरी रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा भगवान श्री राघवेंद्र सरकार के विवाहोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आरती उतारी गई। तत्पश्चात मनमोहनी फूलों की होली खेली गई। श्रीकृष्ण के महारास प्रस्तुत कर मंचन प्रारंभ हुआ। हनुमान चालीसा, "मेरे प्यारे राम", "मयूर वन आयो", "पता नहीं किस रूप में आके नारायण मिल जाएंगे" आदि भजनों से रामभक्त मंत्रमुग्ध रहे। रामलीला के 187 साल के इतिहास में पहली बार धनुष यज्ञ का मंचन दिन में किया गया।
मनोहारी भजनों "राम के शरण जाए", "राम के जो गुन गाए", "आए राम जी के जो उस काम को प्रणाम", "मयूर वन आयो", "पधारो मोहे अंगना" आदि मनमोहक झांकियों ने दर्शकों को भाव—विभोर कर दिया। प्रभु के गगनचुंबी जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा वहीं श्रोतागण भक्ति भाव से ओत—प्रोत रहे।
इस दौरान स्कूल के सैकड़ों छात्र–छात्राएं भी मंचन देखने पहुंचे। रामलीला समिति के पदाधिकारियों समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे। अन्त में समिति अध्यक्ष धनश्याम जायसवाल एवं युवा अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने रामभक्तों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments