Jaunpur News : वाहन की चपेट से बाइक सवार दो लोगों की हुई मौत, एक गम्भीर

विरेन्द्र यादवसरायख्वाजा, जौनपुर। जौनपुर—शाहगंज रोड पर धन्नौपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिला अस्पताल ले जाने पर दो को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि एक को गंभीर चोटें लगने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना अंतर्गत इटौरी गांव निवासी आयुष यादव 20 वर्ष पुत्र दीपांकर यादव अपने नये मकान में 2 साल से भकुरा मोड पर रहते थे। बेटे को वहीं से पढ़ाई करते थे। रविवार रात 9 बजे आयुष अपने दो दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था कि जौनपुर—शाहगंज रोड पर धनौपुर के पास अज्ञात वाहन से बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इससे आयुष समेत दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई जहां दो की मौत हो गई जबकि एक को गंभीर चोट लगने से  वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रात को जिला अस्पताल पहुंच गये। दिपाकर बेटे को पढ़ाकर इंजीनियर या डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया। सूचना लगते ही सुबह क्षेत्र के सैकड़ों लोग ढांढस देने के लिए पहुंच गए लेकिन कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के दादा-दादी एवं माता का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे इटौरी समेत क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

Post a Comment

0 Comments