डा. प्रदीप दूबे, सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सवायन गांव में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही निवासी विकास दीक्षित पुत्र फूलचंद दीक्षित अपने साथी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई।हादसे में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। आस—पास के लोगों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि विकास सूरत में रहकर नौकरी करता था और दो दिन पहले ही किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर आया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments