Jaunpur News : ​संविधान के मूल्यों पर चर्चा, छात्रों ने सीखी अधिकारों की बुनियाद

तरूण चौबे @ सुजानगंज, जौनपुर। संविधान दिवस पर बुधवार को स्थानीय विकास खंड के बरहता स्थित शिव गोविंद इंटर कॉलेज में संवैधानिक मूल्यों पर आधारित गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और संविधान की प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा किये।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्य संध्या देवी और खेल शिक्षिका दिव्या गौतम ने छात्रों से कहा कि संविधान हर भारतीय का अधिकार-पत्र है जिसे समझना और उसके अनुसार जीवन में व्यवहार करना आवश्यक है।
संविधान बंधुत्व मंच के सदस्य सिकंदर बहादुर मौर्य ने संविधान की बुनियादी संरचना, अधिकारों और कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मंच के साथी डॉ अजीत यादव ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों की समझ हर वर्ग तक पहुंचे यही आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
समारोह में प्रकाश चंद्र यादव और समाजसेवी राज बहादुर ने सभी छात्रों और उपस्थित शिक्षकों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments