Jaunpur News : ​बजरंग दल ने प्रारम्भ किया नशा मुक्त भारत अभियान

बीके सिंह, सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय प्रखंड के नारायण पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त भारत के अंतर्गत रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम हुआ। इस प्रयास में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सफलता प्राप्त की बच्चों को क्रमवार पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र को नशा मुक्त बनाना है। आज के समाज में जिस प्रकार से युवा नशा की तरफ उन्मुख हो रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश देते हुए रन फॉर हेल्थ का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने स्वास्थ्य रक्षा के लिए दौड़ लगाई और पुरस्कृत हुये।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बजरंग दल प्रांत संयोजक सुशील जी, प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख आशुतोष जी, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष विमल जी, जिला संयोजक गणेश जी, जिला सह संयोजक शिवम जी, आनन्द जी, जिला सुरक्षा प्रमुख विनय जी, जिला मिलन केंद्र प्रमुख सूरज जी, जिला बालोपसना प्रमुख राहुल जी, नगर संयोजक कुबेर जी, सह संयोजक विशाल जी, सनी जी, अखण्ड जी, आकाश जी, अवनीश जी, विश्व हिन्दू परिषद सिरकोनी प्रखंड अध्यक्ष जी, सिरकोनी प्रखंड संयोजक सहित और सिरकोनी प्रखंड की पूरी टीम का सहयोग सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments