Jaunpur News : ​डीएम ने जलालपुर बाजार में पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण

अतुल राय, जलालपुर, जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने विधानसभा क्षेत्र जफराबाद के जलालपुर बाजार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनसंवाद करते हुए बीएलओ विवेक वर्मा से गणना पत्र वितरण की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा स्थानीय नागरिकों से संवाद कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने घर-घर वितरित किये जा रहे गणना पत्र (फॉर्म) के संबंध में लोगों को अवगत कराते हुए बताया कि प्रत्येक पात्र नागरिक को गणना पत्र भरकर वापस करना है। यह भी निर्देश दिया कि बीएलओ प्राप्त होने वाले सभी गणना पत्रों को शीघ्रता से डिजिटाइज करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2003 के बाद प्रथम बार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं।
क्षेत्रवासियों से अपील किया कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करें जिससे शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पात्र मतदाता तक गणना पत्र पहुँचे और कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे।

Post a Comment

0 Comments