जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने बताया कि विगत 2 महीने से टीम जौनपुर द्वारा सामूहिक प्रयास, कुशल नेतृत्व और संगठित प्रयास से समर्थ पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है और चुनौतियों का जिस प्रकार सामना किया गया है, वह अत्यंत सराहनीय है। जनपदवासियों के योगदान के कारण ही "विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश /2047" के लिए समर्थ पोर्टल पर सुझाव देने में जनपद अब तक शीर्ष पर है। समर्थ पोर्टल पर सुझाव देने की अंतिम तिथि पुनः बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक और गुणवत्तापूर्ण सुझाव देकर जनपद को शीर्ष पर बनाये रखे। जिलाधिकारी ने सभी से अपेक्षा किया कि उसी उत्साह और दृढ़ संकल्प के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे। वर्तमान स्थिति में प्रत्येक नागरिक की आशाएँ टीम जौनपुर से जुड़ी हुई हैं और उनका मनोबल बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है। अधिकारीगणों एवं टीम के सभी सदस्यों से आग्रह है कि वे मिशन मोड में कार्य करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अधिकतम प्रयास सुनिश्चित करें जिससे जौनपुर अंतिम विजय की ओर अग्रसर हो सके।
0 Comments