Jaunpur News : फरार आरोपी के घर कुर्की नोटिस चस्पा, बजवायी गयी डुगडुगी

सुजानगंज, जौनपुर। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र में बीते अगस्त माह में हुई एक लूट की घटना के फरार चल रहे एक आरोपी के घर रविवार को पुलिस ने कुर्की कार्रवाई हेतु नोटिस चस्पा कराई। साथ ही डुगडुगी बजवाकर ग्रामीणों को सूचना दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में हड़कम्प मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगढ के रानीगंज थाने के एसआई केपी सिंह कांस्टेबल योगेंद्र सिंह सुजानगंज थाने कांस्टेबल विकेश चौहान तथा रामकुमार यादव के साथ रविवार दोपहर थाना क्षेत्र के मंदहा (हिसामुद्दीनपुर) सत्यम यादव पुत्र राजकेशर यादव के घर पहुँचकर उसके पैतृक आवास पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी है। यह कार्रवाई धारा 82 के तहत की गई जिसमें स्थानीय पुलिस ने डुगडुगी बजाकर गांव में मुनादी भी कराई जिससे पूरे मंदहा (हिसामुद्दीनपुर) गांव में हड़कंप मच गया।
एसआई केपी सिंह ने बताया कि बीते सात अगस्त को बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर रानीगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की सोने का चैन छीनकर भागे थे। उक्त बदमाश उसी दिन प्रतापगढ़ कोतवाली क्षेत्र में लूट का असफल प्रयास किये। उसी दिन प्रयागराज जनपद में लूट की घटना को भी अंजाम दिए थे। पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा की। साथ ही डुगडुगी बजाकर गांव वालों को सूचित किया कि यदि आरोपी 30 दिनों के अंदर समर्पण नहीं करता तो उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जायेगी।

Post a Comment

0 Comments