Jaunpur News : सर्वोदय इण्टर कालेज में संविधान दिवस पर हुआ आयोजन

राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया जहां वक्तों ने संविधान के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अनिल यादव ने बताया कि भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 को तैयार होकर संविधान सभा द्वारा स्वीकार किया गया था। इसी कारण 26 नवम्बर को प्रतिवर्ष संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ऐतिहासिक कारणों से देश का संपूर्ण संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया जो आगे चलकर गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। उन्होंने छात्रों को समझाया कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा है जो देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती देता है।
अंत में प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता ने कहा कि संविधान हमें मूल अधिकारों के साथ-साथ मूल कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया और सभी छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के प्रति निष्ठा, अनुशासन और जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य ने संविधान ने प्रदत्त स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुत्व जैसे मूल्यों के पालन की अपील करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को संविधान के अनुरूप जीवन जीना चाहिए और समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments