राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। जनपद के एक अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही एक बच्ची के लिए महादेव सेना संकट मोचन बनकर सामने आया जो क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है। यह सम्पूर्ण कार्य भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं स्वयंसेवी प्रद्युम्न तिवारी के एक फ़ोन से सम्भव हुआ। उन्होंने फ़ोन के माध्यम से जानकारी दिया कि खेतासराय क्षेत्र के शाहापुर निवासी बिना तिवारी बीमार चल रही है। उनके शरीर रक्त लगातार गिरता जा रहा है। डॉक्टरों ने सख्त सलाह दिया कि तत्काल रक्त चाहिए ऐसे में इसकी जानकारी जब उक्त नेता को हुई तो उन्होंने तत्काल महादेव सेना के अध्यक्ष महेश सेठ से संपर्क किया। उन्होंने अपने दो सहयोगी शिवम जायसवाल व माला वर्मा के साथ मौके पर अस्पताल पहुँचकर संकट मोचन बनकर रक्तदान किया जिससे मरीज के परिजन काफी राहत महसूस कर रहे हैं जिन्होंने हृदय से आभार व्यक्त किया। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता प्रद्युम्न तिवारी उर्फ मिन्टू ने बताया कि उनका तन, मन और धन समाजसेवा के लिए समर्पित है। ऐसे कार्य करने के लिए बिना किसी संकोच के लपककर आगे आना चाहिए। ऐसा करने के लिए दिल को सकून मिलता है। यह समाज एक—दूसरे के सहयोग से चलता और आगे बढ़ता है।
0 Comments