जौनपुर। वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) ने बताया कि परिवहन आयुक्त कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रदेश के परिवहन कार्यालय में मोटर वाहनों को दिये जाने वाले अधिसूचित अति आकर्षक/महत्वपूर्ण पंजीयन नम्बर के ऑनलाइन आरक्षण की व्यवस्था इस कार्यालय में पूर्व से लागू है। वर्तमान प्रचलित/चालू पंजीयन सीरिज यूपी 62 डीएच (गैर परिवहन वाहन) पूर्व हो गयी है तथा नई पंजीयन सीरिज यूपी 62 डीजे (गैर परिवहन वाहन) प्रारम्भ की जानी है।
उक्त के दृष्टिगत मुख्यालय के निर्देशानुसार इस कार्यालय के डी०वी०ए० अजीत यादव को एतद्वारा आदेशित किया गया है कि पूर्ण हुई पंजीयन सिरिज यूवी 62 डीएच के अवशेष रह गये अधिसूचित आकर्षक पंजीयकों को विभागीय पोर्टल पर ब्लॉक करने तथा नई पंजीयन सीरिज यूपी 62 डीजे सीरिज के आकर्षक पंजीयकों को विभाग पोर्टल पर प्रदर्शित किये जाने की अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उक्त के दृष्टिगत मुख्यालय के निर्देशानुसार इस कार्यालय के डी०वी०ए० अजीत यादव को एतद्वारा आदेशित किया गया है कि पूर्ण हुई पंजीयन सिरिज यूवी 62 डीएच के अवशेष रह गये अधिसूचित आकर्षक पंजीयकों को विभागीय पोर्टल पर ब्लॉक करने तथा नई पंजीयन सीरिज यूपी 62 डीजे सीरिज के आकर्षक पंजीयकों को विभाग पोर्टल पर प्रदर्शित किये जाने की अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
0 Comments