डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रहिमापुर-गोपालपुर गांव में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से एक परिवार का अल्टो कार समेत घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामकलप मौर्या का परिवार उस समय खेतों में खेती-बाड़ी के कार्य में जुटा था। इसी दौरान अचानक उनके मड़हे में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख घर में मौजूद बहुओं ने शोर मचाया लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की तब तक मड़हे में रखा सारा सामान जल चुका था। आग की चपेट में दो बीघे का निकाला गया धान, एक अल्टो कार, थ्रेसर मशीन, धान निकालने की मशीन, गद्दे, रजाई, चारपाई समेत अन्य वस्तुएं पूरी तरह नष्ट हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन को जानकारी दी गई। बुधवार सुबह हल्का लेखपाल सुरेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
0 Comments