Jaunpur News : ​समर्थ पोर्टल पर सुझाव दर्ज कराने में जौनपुर को मिला प्रथम स्थान

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विकसित भारत-2047 की संकल्पना को साकार करने हेतु राष्ट्रव्यापी स्तर पर नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए गए थे। इस पुनीत पहल में जनपदवासियों ने उत्साहपूर्वक अपने अपने सकारात्मक सुझाव दर्ज कराये। जौनपुर ने सबसे अधिक कुल 8,85,724 सुझाव दर्ज कराते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनपद में सबसे अधिक सुझाव कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास सेक्टर में प्राप्त हुए हैं। 80 प्रतिशत से अधिक सुझाव ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं। जनपद के नागरिकों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग सहित कुल 12 सेक्टर एवं 3 थीम पर अपने महत्त्वपूर्ण सुझाव देकर विकसित भारत के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने जनपदवासियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकगणों, स्वास्थ्य कर्मियों, मीडिया बंधुओं सहित समस्त विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि जनपदवासियों द्वारा समर्थ पोर्टल पर सक्रिय भागीदारी और मूल्यवान सुझावों से ही यह उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त हुई है। यह सफलता प्रशासन एवं आम जनमानस के सामूहिक प्रयास का परिणाम है जो पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है।"

Post a Comment

0 Comments