Jaunpur : ​अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिये स्वास्थ्य शिविर आयोजित

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ. अंजू कनौजिया ने आशीर्वाद हॉस्पिटल एण्ड आई.वी.एफ. सेन्टर एवं 'Federation of obs Gyne  association' के अंतर्गत महिलाओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना था। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परिक्षण स्त्री रोग विशेषज्ञ परामर्श, स्तन कैंसर जांच, हड्डियों की मजबूती की जांच, एनीमिया परीक्षण, शुगर, बी.पी., पोषण संबंधी परामर्श जैसी सुविधाएं दी गईं। अनुभवी डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महिलाओं को उनकी सेहत के प्रति जागरूक किया आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। इस मौके पर डॉ. अंजू कनौजिया ने कहा कि एक स्वस्थ महिला ही एक स्वस्थ परिवार और समाज की नींव रखती है। इस शिविर के माध्यम से हमारा उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है। शिविर में विभिन्न समुदायों की महिलाओं ने भाग लिया और मुफ्त चिकित्सा जांच तथा परामर्श का लाभ उठाया। इसके अलावा मासिक धर्म स्वास्थ्य, मातृत्व  देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य और आत्म देखभाल पर जागरूकता सत्र भी आयोजित किये गये जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस विशेष अवसर पर यह शिविर इस बात का याद दिलाता है कि महिलाओं के स्वास्थ्य में निवेश करना, समाज को मजबूत और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments