सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कोड इटरनिटी नोएडा द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित हुआ जहां इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट छात्रों को सुनहरा अवसर मिला। भर्ती प्रक्रिया वेब डेवलपर, ग्राफिक्स डिजाइनर, सेल्स एग्जीक्यूटिव और एचआर मैनेजर पदों के लिए हुई। चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी हुई। पहला समूह चर्चा और दूसरा व्यक्तिगत साक्षात्कार। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल में हुआ। कोड इटरनिटी के सीईओ आदर्श श्रीवास्तव, सीटीओ राहुल मिश्रा और एचआर टीम ने छात्रों की तकनीकी दक्षता और आत्मविश्वास की सराहना किया। इस दौरान बताया गया कि कुल 17 छात्र चयनित हुये जिनमें 10 सीएस/आईटी, 4 एमसीए/बीसीए और 3 एचआरडी/सेल्स के छात्र शामिल हैं। चयनित छात्रों की घोषणा करते हुए आदर्श श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों की प्रतिभा और सीखने की ललक देखकर खुशी हुई। भविष्य में भी हम ऐसे प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करेंगे।"
केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर ने इस आयोजन के लिए कंपनी की भर्ती टीम को धन्यवाद दिया और छात्रों को आश्वस्त किया कि आगे भी ऐसे अवसर मिलते रहेंगे। इस प्लेसमेंट ड्राइव से विश्वविद्यालय के छात्रों को इंडस्ट्री में कदम रखने का शानदार मौका मिला।कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल के कार्यालय प्रभारी श्याम त्रिपाठी, मुख्य छात्र सदस्य दिव्यांशु संजय समेत तमाम छात्र उपस्थित रहे।
0 Comments