जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के निर्देश क्रम में नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बन्धु की बैठक हुई जहां भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं और उनकी शिकायतों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण का आश्वासन दिया गया। बैठक में पूर्व सैनिकों के पेंशन, जमीनी विवाद, चिकित्सा, विद्युत से सम्बन्धित शिकायतें सुनी गयीं और सम्बन्धित विभागां को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल विजय अहलावत (अ0प्रा0), सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव, जिलापूर्ति अधिकारी सन्तोष विक्रम शाही सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments