Jaunpur : कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करके सौंपा गया ज्ञापन

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर।
स्थानीय तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस के आयोजन में पोटरिया गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया को ज्ञापन सौंपा।
शनिवार को खुटहन ब्लॉक अतर्गत पोटरिया गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण ने तहसील मुख्यालय पहुंचे। सभी ने आरोप लगाया कि गांव का कोटेदार राशन वितरण में अनियमितता और खाद्यान्नों कालाबाजारी कर रहा है। वह उपभोक्ताओं का राशन कार्ड भी अपने पास रखा है। लोगों को अधूरे केवाईसी का बहाना बनाकर राशन नही दे रहा है। सभागार पर प्रदर्शन के बाद तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया को शिकायत से संबंधित ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने मातहतों को मामले की जांच निर्देश दिया।


Post a Comment

0 Comments