Jaunpur : ​एनएसएस से होता है छात्रों के व्यक्तित्व का विकास : डॉ. चंद्रेश

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन
जौनपुर। मां सरस्वती पीजी कॉलेज दमोदरा का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ। 5 से 11 फरवरी तक सात दिवसीय शिविर प्रा. वि. दमोदरा में सम्पन्न हो गया। इन सात दिनों में स्वयंसेवक, सेविकाओं ने गांव के मलिन बस्तियों में साफ-सफाई की व विभिन्न विषयों पर जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न किए। आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. चंद्रेश सिंह ने कहा कि शिविर के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होता है, सहयोग एवं परस्पर प्रेम की भावना का विकास होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का भाव जागृत होता है। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ. संगम लाल मिश्र ने किया। डॉ. दिनेश तिवारी, डॉ. भरत चंद्र शुक्ल ने अपना आर्शीवचन दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोप चंद्र ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।


Post a Comment

0 Comments