Jaunpur : ​बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को मारी गोली

बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पटैला मार्ग पर एक सनसनीखेज वारदात में अज्ञात बदमाशों ने 22 वर्षीय सब्जी विक्रेता को गोली मार दिया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रसूलपुर गांव निवासी सचिन मौर्या सब्जी बेचकर साइकिल से घर लौट रहे थे, जब तबेला मैदान के पास सेंवई नाला पुल पर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। कमर में गोली लगने से सचिन साइकिल से गिरकर लहूलुहान हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला मार्ग के पास बदमाश सब्जी वाले युवक को गोली मारकर फरार हो गये हैं। ज्ञात हो कि इसी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी युवक सचिन मौर्या पुत्र मुन्नी लाल अपनी साईकिल से सब्जी बेच रहा था कि उसी समय तबेला मैदान के पास सेंवई नाला पुल पर अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दिया। गोली लगने से सब्जी विक्रेता वहीं गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर जब लोग पहुंचे तो वह लहुलुहान पड़ा था। बदमाश गोली मारने के बाद वहां से फरार हो गयें हैं।
फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएससी ले गई जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।
इस बाबत पूछे जाने पर सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बदमाश किस दिशा में फरार हुए। इस जानलेवा हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।


Post a Comment

0 Comments