Jaunpur : ​ट्रेन से गिरने पर महिला की हुई मौत, देवर घायल

जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात में ट्रेन से गिरकर 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी जिसे बचाने में देवर भी गिरकर घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद के करजा थाना क्षेत्र के रक्षा गांव निवासी 13 लोग जिनमें महिला व पुरूष शामिल थे, महाकुंभ स्नान करके वाराणसी काशी विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन किये। इसके बाद महाकुंभ स्पेशल ट्रेन से अयोध्या धाम दर्शन करने जा रहे थे। ट्रेन जफराबाद जंक्शन पर आकर खड़ी हुई। उसी समय फूला देवी ट्रेन से नीचे उतर गयी। जब ट्रेन चलने लगी तो वह ट्रेन में चढ़ने लगी। उनको चढ़ता देखकर उनके देवर जगदेव महतो उन्हें अंदर खींचने का प्रयास किये। अचानक जगदेव भी फूला देवी को ट्रेन में चढ़ाने के चक्कर गिर पड़े। फुला देवी तथा जगदेव प्लेटफार्म पर गिरकर घायल हो गये। आरपीएफ चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह ने दोनों को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां चिकित्सक ने फुला देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि देवराज का उपचार चल रहा है।


Post a Comment

0 Comments