Jaunpur : रात भर में दर्जनों मजार का हुआ निर्माण, पुलिस ने हटवाया

राष्ट्रवीर सेना के कार्यकर्ता हुये आक्रोशित, प्रशासन ने दिया आश्वासन
जौनपुर। नगर राजा साहब पोखरा के समीप हमजा चिश्ती के पीछे रावण दहन के स्थान पर रातों-रात लगभग दर्जनभर मजार का निर्माण कर दिया गया जिसको लेकर चर्चाओं एवं आक्रोश का बाजार गर्म हो गया है। जानकारी होने पर जुटे स्थानीय लोगों ने सामाजिक संगठन को बताया जिस पर राष्ट्रवीर सेना के अध्यक्ष महेश कुमार, उपाध्यक्ष रोहित साहू, दिवाकर गुप्ता, हिमाचल सेठ, मोहन सेठ आदि मौके पर पहुंच गये। उन्होंने पुलिस एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया जिस पर मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने तत्काल अवैध रूप से बने मजारों को नष्ट करवाया। वहीं नगर सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह ने अज्ञात शरातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात भी कही।


Post a Comment

0 Comments