सुइथाकला, जौनपुर। विकास खण्ड स्थित जहुरुद्दीनपुर गांव में अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा अजगर को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार रविवार को उक्त गांव स्थित माइनर के पास विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर देखते ही ग्रामीण दहशत में आ गये। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से अजगर को पकड़ लिया। अजगर की लंबाई करीब 7 फीट थी। अजगर पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम में वन दरोगा तेज बहादुर सिंह, पृथ्वीराज, राधेश्याम, संदीप देहाती सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
0 Comments