विपिन तिवारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र सरेमू गांव निवासी एक युवक को एक दिन पूर्व बारात में हुए विवाद के चलते 4 लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड पर भेजवाया। जानकारी के अनुसार उक्त निवासी रवि यादव एक दिन पूर्व एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे जहां गांव के ही कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी। जब वह अपने गांव लौटे तो गांव के 4 लोगों ने जमकर लाठी—डंडे से पीट दिया जिससे वह घायल हो गया। इस बारे में थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय का कहना है कि तहरीर मिली है। उचित कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments