Jaunpur : ​शिक्षा से वंचित मनुष्य पशु के समान: थानाध्यक्ष

विपिन तिवारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के प्रसाद बालिका इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया गया जिसके मुख्यातिथि थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया। साथ ही कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन बेकार है। बिना शिक्षा के मनुष्य पशु के समान है। शिक्षा ही हमें हर वह मुकाम हासिल करने में सहायक है जिससे हम अपने देश जाति और कुल का नाम रोशन कर सकते हैं।
इसी क्रम में चौकी प्रभारी गौरा रवि प्रकाश ने अपना विचार व्यक्त करते हुये छात्राओं से बताया कि सरकार महिला सुरक्षा के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही है। किसी भी समस्या के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, विवेक पाठक, सुभाष सेठ सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में प्रबंधक राकेश पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments