Jaunpur : ​सरायख्वाजा व स्वाट पुलिस टीम ने तीन वांछितों को किया गिरफ्तार

सरायख्वाजा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना सरायख्वाजा व स्वाट पुलिस टीम ने धारा 109, 352, 61(2) बीएनएस थाना सरायख्वाजा से सम्बन्धित अभियुक्तगण कुमैल अब्बास उर्फ अली पुत्र जीशान निवासी कुहिया थाना सरायख्वाजा, शक्तिमान उर्फ शक्ति बनवासी पुत्र मनिराम निवासी कुहिया थाना सरायख्वाजा एवं मो0 सादिक पुत्र वशीम अहमद निवासी गुरैनी थाना खेतासराय को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राम जनम यादव (प्रभारी एस0ओ0जी0), उ0नि0 रामविलास थाना सरायख्वाजा, उ0नि0 संजय सिंह (एस0ओ0जी0), उ0नि0 आशुतोष गुप्ता (एस0ओ0जी), उ0नि0 महेन्द्र यादव, हे0का0 दिनेश यादव, हे0का0 रमेश सिंह, हे0का0 अखिलेश यादव, हे0का0 संदीप सिंह, हे0का0 औंरगजेब खान, हे0का0 विक्रम सिंह, का0 अमित यादव, का0 आनंद सिंह (एस0ओ0जी) शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments