Jaunpur : ​समाजसेविका बसन्ती देवी यादव की मनायी गयी प्रथम पुण्यतिथि

उनके दिये गये योगदान को किया गया याद
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर।
नगर के कचहरी रोड शेषपुर पर स्थित हेल्थ केयर हॉस्पिटल पर मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लालजी यादव की पत्नी स्व. बसंती देवी यादव की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उनके सुपुत्र हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रपाल यादव ने पुष्प अर्पित कर अपनी माता जी को याद करते हुए कहा कि हमारे पिता जी लालजी यादव का प्रत्येक क्षण मेरी माता जी ने साथ दिया जिसके चलते पिता जी अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर सके। मेरी माता जी का घर परिवार में भी हम लोगों के प्रति पूरा सहयोग सदैव मिलता रहा जिसके चलते आज हम लोग इस मुकाम पर पहुंच सके हैं। मोहल्ले के सभी के दुख-दर्द में सरीख रहती थीं। माता जी का इसी प्रकार परिवार पर आशीर्वाद सदैव बना रहे जिससे हम लोग आगे बढ़ते रहे। उनकी प्रेरणा से ही असहायों एवं गरीबों का भी इलाज करके हम लोग अपने को धन्य मानते हैं।
इसके पहले परिवार के सभी सदस्यों ने शांति पाठ एवं हवन-पूजन कर प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही हेल्थ केयर हॉस्पिटल पर आए हुए सभी मरीजों को नि:शुल्क इलाज भी किया गया। इस अवसर पर नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सरोज यादव, डॉ आर्यन यादव, अहान यादव सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments