Jaunpur : ​नगर पंचायत ने शुरू की तालाबों की सफाई

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर ने नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित तालाबों की साफ सफाई का कार्य एक फरवरी से शुरू किया है। साफ-सफाई का शुभारंभ चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर और ईओ शशिकांत तिवारी ने किया। साफ-सफाई में नगर पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों व सभी सभासद से लेकर व्यापार मंडल और कई संगठनों के लोग श्रमदान में लगे हुये हैं। ईओ शशिकांत तिवारी ने बताया कि नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने को लेकर यह जन आंदोलन शुरू किया गया है। तालाबों के साफ-सफाई का यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा। रोज एक तालाब के सफाई का लक्ष्य रखा गया है। सभी के जनसहयोग से ही इस लक्ष्य को हासिल किया जायेगा।


Post a Comment

0 Comments