सुइथाकला, जौनपुर। सथानीय विकास खण्ड के कोहड़ा गांव स्थित पीएम श्री विद्यालय के बच्चे बुधवार को बस द्वारा शैक्षणिक भ्रमण पर निकले। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। शासन की मंशानुरूप राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में शिक्षा क्षेत्र के कोहड़ा स्थित पीएम श्री विद्यालय के 25 बच्चों का एक दल शैक्षणिक भ्रमण पर निकला। बच्चों की रवानगी अतिथिद्वय राज्य ब्यूरो संतोष दीक्षित और पशु चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इसके पहले बच्चों के बीच कापी पेन के साथ ही यात्रा खर्च के रूप में 50—50 रूपए वितरित किया गया। बतौर वक्ता डा. पालीवाल ने शैक्षणिक भ्रमण को बच्चों में बौद्धिक क्षमता के विकास का माध्यम बताया। वहीं राज्य ब्यूरो श्री दीक्षित ने इस तरह के कार्यों की सराहना करते हुए इसे बच्चों के लिए लाभकारी बताया। दल विद्यालय परिसर से निकलकर बुमकहा मोड़ स्थित मिल्क डेयरी, आशीर्वाद मैदा मिल होते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए रवाना हुआ। इस दौरान एआरपी पंकज सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरीश चन्द्र यादव, नरेंद्र वर्मा, शिवशंकर मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments