Jaunpur : ​2 महीने बाद लड़की को अपहरण करने वाले को पुलिस ने पकड़ा

तेजीबाजार, जौनपुर। तेजी बाजार थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लगभग 2 महीने बाद लड़की का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा इसको पकड़ने के लिए पुलिस को बहुत मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार कटरा दिलशादपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र सोनी की 17 वर्षीय पुत्री को इनके रिश्तेदार सनी सोनी पुत्र कमलेश सोनी निवासी ग्राम माहुल, थाना अहरौला, आजमगढ़ बीते 9 दिसंबर को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जिस पर हरिश्चंद्र सोनी ने तेजीबाजार थाने पर लिखित तहरीर दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं तथा पास्को एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने में जुटी हुई थी, जिसमें मंगलवार को अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पास्को एक्ट आरोपी सनी सोनी पुत्र कमलेश सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर बताया कि आरोपी को पड़कर जेल भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments