Jaunpur : बदलापुर थानाप्रभारी पर लगा 5 लाख रुपए मांगने का आरोप

कॉलेज प्रबंधक का आरोप पैसा न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की दी जा रही धमकी
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भलुवाही निवासी संजय सिंह गुड्डू ने बदलापुर थाना प्रभारी गजानंद चौबे पर आरोप लगाया है कि 13/14 जनवरी की रात 12:10 बजे पीड़ित अपने नगर के तारापुर कालोनी आवास पर सो रहा था कि इतने में बदलापुर थाना प्रभारी गजानन्द चौबे करीब 7-8 पुलिस वालों के साथ पीड़ित के मकान पर आकर गेट तोड़ने लगे भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जोर-जोर से पीटना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर संजय सिंह ने गेट खोला तो थाना प्रभारी बदलापुर देखते ही गाली देने लगे बोले तुमको उक्त मुकदमें में मुल्जिम बना दूंगा। संजय सिंह की पत्नी मीरा सिंह भी घर के बाहर निकली तो उनको भी अपमानित करते हुए भद्दी-भद्दी गाली दी गई। कहा कि सुधीर सिंह उर्फ सुड्डू को हाजिर करो नहीं तो ठीक नहीं होगा। पीड़ित का आरोप है कि थाना प्रभारी बोले तुम्ही को पकड़कर पैर में गोली मारकर मुल्जिम बना दूंगा। पीड़ित ने थाना प्रभारी से कहा कि मैं परिवार से काफी सालों से अलग हूं मुझसे मतलब नहीं है, काफी देर तक परेशान करने का भी पीड़ित ने आरोप लगाया है। पीड़ित का कथन है कि वह पिछले 35 वर्षों से तारापुर कालोनी जौनपुर में रह रहा है। पुलिस कभी उसके घर नहीं आई लेकिन 13 और 14 जनवरी सन 2025  को अचानक पुलिस रात में आकर पीड़ित की मान मर्यादा को समाप्त कर दिया।
पीड़ित का कथन है कि उसके घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा है, सारे साक्ष्य उपलब्ध है। पुलिस घर में जबरदस्ती घुसकर तलाशी लेने लगी, पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है, थाना प्रभारी बदलापुर व उनकी टीम के विरूद्ध जांच करके उचित कार्यवाही की जाए। क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी पर लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की जाएगी, और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments