जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बेगमगंज मोहल्ला निवासी तथा दूरदर्शन चैनल के जिला प्रतिनिधि आरिफ हुसैनी शुक्रवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के मल्हनी पड़ाव के पास से बाइक द्वारा कहीं जा रहे थे। तभी डायल 112 नम्बर पुलिस की चार पहिया वाहन के चालक ने गलत दिशा में बगैर देखें वाहन का दरवाजा अचानक खोल दिया। जिससे टकराकर वह जख्मी हो गए हालांकि डायल 112 के पुलिसकर्मी उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाये। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें छोड़ दिया। जख्मी पत्रकार आरिफ हुसैनी को घुटने, सिर में गंभीर चोटे आई हैं तथा हाथ की उंगली टूट गई है। बता दें कि परिजन द्वारा जिला अस्पताल से उन्हें प्राइवेट चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले जाया गया है।
0 Comments