Jaunpur : ​कलेक्ट्रेट में हुई मत्स्य विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत उद्यम एवं निजी फर्म की श्रेणी में आवेदित आवेदकों के सत्यापन के लिए, योजना अंतर्गत बैक आउट हुए लाभार्थियों के सापेक्ष प्रतीक्षारत सूची से आवेदकों के चयन के लिए मत्स्य विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने निर्देशित किया कि कि उद्यमी एवं निधि फर्म की श्रेणी में जिनका आवेदन भूलवश हुआ है, उन्हें मत्स्य पालक स्वीकार करते हुए योजना में शामिल किया जाए, साथ ही साथ बैक आउट हुए लाभार्थियों के सापेक्ष प्रतीक्षारत सूची से चयन किया जाए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, केवीके प्रभारी, सहित जनपद के प्रगतिशील मत्स्य पालकों ने प्रतिभाग़ किया।



Post a Comment

0 Comments